उत्तर प्रदेश के गांव-गांव तक जाएगा संविधान रथ यात्रा
मृत्युंजय प्रताप सिंह संवाददाता
लखनऊ 28 जनवरी 2024 संविधान, आंबेडकर रथ यात्रा डॉ आंबेडकर संवैधानिक महासंघ के तत्वावधान में विधानसभा लखनऊ के सामने से 75 संविधान रथ यात्रा का शुभारंभ पद्मम श्री प्रोफेसर यस०यन० कुरील केजीएमयू पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट रेखा रानी, एडवोकेट आर०आर० जयसवार, मुख्य संयोजक रामचन्द्र पटेल, संयोजक राजेश सिद्धार्थ, गंगा प्रसाद बौद्ध द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया।
उक्त रथ यात्रा के मुख्य संयोजक रामचन्द्र पटेल ने बताया कि संविधान आंबेडकर रथ यात्रा लखनऊ में 11:00 बजे विधानसभा के सामने से रवाना किया गया लखनऊ में शाम 7:00 बजे तक हजारों की संख्या में डॉ० आंबेडकर संविधान के अनुयाई 75 रथ सहित सैकड़ों गाड़ियों का काफिला पूरे शहर में भ्रमण किया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। साथ ही एक-एक रथ 75 जिलों में शाम 7:00 बजे रवाना किए गए।
संयोजक राजेश सिद्धार्थ ने बताया कि यह रथ यात्रा जिलों में गांव-गांव जाकर संविधान व बाबा साहेब डॉ०आंबेडकर के इतिहास देश व राष्ट्र हित में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे
उक्त रथ यात्रा के सहसंयोजक एडवोकेट हाई कोर्ट आर०आर० जयसवार ने कहा कि संविधान से ही न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका सहित देश के सारी व्यवस्थाएं संविधान में ही निहित है। उक्त यात्रा संयोजक मंडल में मुख्य रूप से प्रदीप रावत, सोनम गौतम, बंसराज भारती, सीमा गौतम, पी०यस०त्यागी, अमरेश चौधरी, सी०एल०कुरील, डॉ०सत्यवती दोहरे, जगजीवन बौद्ध, ममता रानी आदि लोगों के सहयोग से संविधान रथ यात्रा का संचालन किया गया।