डी. ए. वी. पीजी कॉलेज लखनऊ में मूट कोर्ट का आयोजन
फ
राजधानी लखनऊ :आज दिनांक 27.01.2024 को डी. ए. वी. पीजी कॉलेज के विधि संकाय द्वारा मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें विधि संकाय के पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। मूट कोर्ट में प्रमुख रूप से बृजेश कुमार बनाम राज्य प्रतिभागी बृजेश कुमार व आर्यन पांडे, मकसूद अख्तर बनाम राज्य प्रतिभागी अर्पित शुक्ला व आकांक्षा, सीमा सिंह बनाम राज्य प्रतिभागी लक्ष्मी मिश्रा व सदफ सिद्दीकी, गोपाल किशन खान बनाम राज्य प्रतिभागी सूरज राय व शशिकांत, ओमप्रकाश मिश्रा बनाम राज्य प्रतिभागी आंचल यादव व आदर्श उपाध्याय आदि वाद निस्तारित किए गए। इस आयोजन में माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के अधिवक्ता श्री जितेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि थे। विधि विभाग के प्राचार्य प्रोफेसर संजय तिवारी ने मूट कोर्ट के सकारात्मक पहलू के बारे में सभी विद्यार्थियों को बताया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर कीर्ति कपूर, डॉक्टर अनु पांडे, श्रीमती एकता पांडे, डॉक्टर राजेंद्र चौरसिया, डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी,श्री रविंद्र कुमार तथा श्री अखिलेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री गजेंद्र सिंह, श्री देवेंद्र सिंह, श्री विपुल त्रिपाठी तथा श्री पवन यादव व किशन द्वारा प्रदान किया गया।