वरिष्ठ महिला नागरिक समिति लखनऊ, उ0 प्र0 द्वारा ” सांस्कृतिक संध्या ” कार्यक्रम।
मृत्युंजय प्रताप सिंह संवाददाता
राजधानी : लखनऊ आज दिनाक 5/01/2024 को वरिष्ठ महिला नागरिक समिति लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा ” सांस्कृतिक संध्या ” का आयोजन विकास नगर मे किया गया । जिसका उदेश्य सांस्कृतिक कर्यकर्मो को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे – श्री ए० के ० सिंह, श्री श्याम पाल सिंह, श्री पंकज सिंह, डॉ० सरोज भटनागर जी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के शुभ हाथो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । साथ ही साथ बच्चो ने गणेश वन्दना के साथ इस सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया । कार्यक्रम मे एक के बाद एक कई तरह की मनमोहक सुन्दर सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। साथ ही साथ मुख्य अतिथियों ने मंच पर समस्त बच्चो को अभिप्रेरित किया और उनको ढेर सारा आशीर्वाद दिया। इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ महिला नागरिक समिति द्वारा किया गया जिसका सफल नेत्रत्व – कुसुम लता श्रीवास्तव जी ने किया |